ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा बीते वर्ष के विवादित चुनावों का एक साल पूरा होने के मौके पर एक रैली को संबोधित करने से पहले यहां प्रमुख रैली स्थल पर तीन मोलोतोव काकटेल फटने के बाद आज तीन बंदूकधारियों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों के पास लाइसेंसी पिस्तौल पाई गई और वे सत्तारुढ पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में रैली में शामिल होने आए थे.
Advertisement
शेख हसीना की रैली से पहले तीन बंदूकधारियों को हिरासत में लिया गया
ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा बीते वर्ष के विवादित चुनावों का एक साल पूरा होने के मौके पर एक रैली को संबोधित करने से पहले यहां प्रमुख रैली स्थल पर तीन मोलोतोव काकटेल फटने के बाद आज तीन बंदूकधारियों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा […]
शाहबाग पुलिस थाने के उपनिरीक्षक दिलवर हुसैन ने कहा, ‘‘हमने हलफनामे के साथ उन्हें रिहा करने का फैसला किया क्योंकि उनके पास लाइसेंसी पिस्तौल थीं. हमारी जांच में पता चला कि वे अवामी लीग के सामुदायिक स्तर के नेता हैं.’’ इसी थाने में इन तीनों को घंटों तक हिरासत में रखा गया. इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में रैली स्थल के पास तीन देसी बम उस समय फटे जब सत्तारुढ अवामी लीग के हजारों समर्थक खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी के बीच इस स्थल पर एकत्रित हुए.
पुलिस और चश्मदीदों ने कहा कि स्थल के पास विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ.हालांकि सत्तारुढ पार्टी के पांच कार्यकर्ता उस समय घायल हो गये जब बीएनपी के संदिग्ध सदस्यों ने नवाबगंज में एक बस पर चार देसी बम फेंके. चश्मदीदों ने कहा कि घायलों को सरकारी ढाका मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement