मास्को : वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी से उबरने के बीच जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों ने आज कमजोर वृद्धि दर को नुकसान पहुंचाए बगैर बजट घाटे को नियंत्रित करने के संबंध में मतभेद कम करने की अपील है.दुनिया के 20 प्रमुख और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकके प्रमुख बैठक के बाद जारी होने वाले घोषणापत्र में राजकोषीय स्थिति को नुकसान पहुंचाए बगैर वृद्धि को प्रोत्साहित करने पर एकजुटता दिखाने की कोशिश करेंगे.
मास्को में क्रेमलिन के पास स्थित एक प्रदर्शनी केंद्र में हो रही इस बैठक का उद्देश्य सितंबर में सेंट पीटर्सबर्ग में जी-20 देशों के प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारी करना है.फ्रांस के वित्त मंत्री पियरे मास्कोवीसी ने संवाददाताओं से कहा कि वार्ताकारों को संतुलित भाषा इस्तेमाल करने की जरुरत है कि जिसमें वृद्धि को प्रोत्साहन देते हुये घाटा कैसे कम किया जा सकता है, इस बात का ध्यान रखना होगा.
उन्होंने कहा कि अंतिम घोषणापत्र में सार्वजनिक रिण और राजकोषीय घाटे को कम करने के बारे में सीधे सीधे अंकों में कोई लक्ष्य नहीं होगा, जैसा कि 2010 में टोरंटों सम्मेलन में हुआ था.मोस्कोविसी ने कहा घाटे में कमी लाने का उद्देश्य मध्यम अवधि के लिये है, लेकिन इसके साथ ही अल्पकालिक प्राथमिकता वृद्धि, वृद्धि और वृद्धि होगी.अमेरिका ने बैठक से पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया कि बेरोजगारी का मुद्दे बैठक के केंद्र में होगा. अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने यूरोपीय संघ के देशों से मांग और वृद्धि में सुधार के लिये और ज्यादा प्रयास करने को कहा.