10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी प्रेस सेंसरशिप सूची में शी का नाम

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रेस सेंसरशिप सूची में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम शुमार किया गया है. इसमें अलकायदा से जुड़ा सीरियाई आतंकी समूह, मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों और पाकिस्तान के बलूच सशस्त्र समूहों का नाम भी शामिल है. हालिया समय में अपने देश में प्रेस की आजादी के लिए प्रयास करने के कारण म्यांमा के […]

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रेस सेंसरशिप सूची में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम शुमार किया गया है. इसमें अलकायदा से जुड़ा सीरियाई आतंकी समूह, मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों और पाकिस्तान के बलूच सशस्त्र समूहों का नाम भी शामिल है.

हालिया समय में अपने देश में प्रेस की आजादी के लिए प्रयास करने के कारण म्यांमा के राष्ट्रपति थीन सीन वर्ष 2013 के लिए ‘सूचना की आजादी पर रोक लगाने वालों’ की सूची से बाहर हो गए हैं.

‘वल्र्ड प्रेस फ्रीडम डे’ के अवसर पर ‘रिपोर्टर विदआउट बार्डर’ ( आरडब्लूबी ) ने यह सूची जारी की है. सूचना पर रोक लगाने वालों की ताजातरीन सूची में पत्रकारों और अन्य सूचना प्रदाताओं की हत्या करने उन्हें प्रताडित करने अपहृत करने में संलिप्त देश के प्रमुखों, नेताओं, धार्मिक नेताओं, मिलिशिया और आपराधिक संगठनों का नाम शामिल है.

आरडब्लूबी महासचिव क्रिस्टोफ डेलोयर ने कहा कि मीडिया और पत्रकारों के साथ सबसे ज्यादा खराब सलूक को लेकर जिम्मेदार और सूचना की आजादी पर रोक लगाने वाले इस सूची में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें