वाशिंगटन : अमेरिका ने भूटान की जनता को आम चुनावों के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी और कहा कि वह भूटान की नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘‘अमेरिका भूटान के लोगों को 13 जुलाई को हुए सफल आम चुनाव के लिए बधाई देता है और 2008 में भूटान में हुए पहले राष्ट्रीय चुनावों के बाद देश के लोकतांत्रिक प्रगति की दिशा में बढ़ते रहने का स्वागत करता है.’’
साकी ने कहा, ‘‘अमेरिका दोनों देशों के साझा लक्ष्यों और दोनों देशों की जनता की आकांक्षाओं को देखते हुए भूटान के नये प्रधानमंत्री और नेशनल एसेंबली के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है.’’भूटान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी ) ने पिछले हफ्ते हुए आम चुनाव में नेशनल एसेंबली की 47 में से 32 सीटें जीत लीं.सत्तारुढ़ पीस एंड प्रॉसपेरिटी पार्टी ( डीपीटी ) को 2008 में बहुमत मिला था. लेकिन इस बार वह केवल 15 सीटों पर विजयी रही.