बगदाद: इराक में बंदूकधारियों ने इफ्तार के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई.यह हमला कल शाम बरवाना इलाके में एक सैन्य जांच चौकी और ट्रेलर पर बैठे जवानों पर हुआ.
कल रमजान का पहला दिन था और इफ्तार के दौरान यह हमला हुआ. बरवाना के मेयर मैयसर अब्दुल मोहसिन ने बताया कि जांच चौकी में तीन जवानों की मौत हुई और ट्रेलर में बैठे 11 जवान मारे गए.