पोर्ट लुई : कराधान मुद्दों को हल करने के लिए और आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताते हुए मारीशस ने आज कहा कि वह कर सूचना आदान-प्रदान समझौते के साथ तैयार है और भारत से जवाब मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.
मारीशस के रास्ते कालाधन भारत आने संबंधी मुद्दे पर मारीशस के विदेश मंत्री (क्षेत्रीय एकीकरण व अंतरराष्ट्रीय व्यापार) अरविन बोलेल ने कहा कि उनका देश सभी खामियों को दूर करेगा और हर तरह के रोकथाम के उपाय करेगा.
बोलेल ने भेंटवार्ता में कहा, जब सूचना के खुलासे की बात हो तो हमने यह लगभग अनिवार्य कर रखा है. हमारे वित्त मंत्री समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं. इस संबंध में समझौते की रुपरेखा तैयार हो चुकी है और समझौता हस्ताक्षर के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि मारीशस हर तरफ से पैदा हो रही इस आशंका को दूर करने जा रहा है कि कालाधन उनके देश के जरिये भारत पहुंच रहा है.
बोलेल ने कहा, जो भी खामियां हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. हम उन्हें दूर करने के इच्छुक हैं. हमारे यहां अधिकार क्षेत्र है जिसमें सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं.. सभी तरह के रोकथाम के उपाय हैं.