ब्लांग मानकुंग : इंडोनेशिया के असेह प्रांत में सप्ताह के शुरु में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई. अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस और सैनिक लापता माने जा रहे 12 अन्य लोगों की खोज के लिए मलबे में छानबीन कर रहे हैं.
घायलों और जरुरतमंदों को मदद और सामग्री मुहैया करा रही राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया कि राहत और बचाव कार्य का मुख्य उद्देश्य पीड़ितों की खोजबीन करना है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप में 275 लोग घायल हुए और 4,300 से अधिक घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं.
भूकंप से इंडोनेशिया में अकसर नुकसान होता रहता है. प्रशांत महासागर के ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ में स्थित होने के कारण यह देश भूगर्भीय उथल पुथल का शिकार रहता है. ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ प्रशांत महासागर के आस पास का ऐसा क्षेत्र है जो ज्वालामुखियों से घिरा है. वर्ष 2004 में एसेह प्रांत में ही 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण ‘सुनामी’ आई थी और इसके कारण 14 देशों के करीब 230,000 लोग मारे गए थे.