बगदाद: इराक के सुन्नी बहुत इलाकों में हुए दो हमलों में सात लोग मारे गए. इनमें से एक विस्फोट पश्चिमी बगदाद के बाजार में हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के उपनगर अबु गरीब के एक बाजार में आज सुबह हुए बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हुए.
पुलिस ने बताया कि राजधानी से 65 किलोमीटर पश्चिम में फालुजा में हमलावरों ने साइलेंसर लगी बंदूकों से गोली मारकर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.