नयी दिल्ली: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन ने डब्ल्यूटीओ का गतिरोध खत्म करने में सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्यक्तिगत हस्तक्षेप को देते हुए आज कहा कि भारत-अमेरिका के अपासी ब्यापार व निवेश संबंध ‘चलें साथ-साथ’ के मंत्र से निर्देशित होंगे.
द्विपक्षीय बैठक के लिए भारत आये फ्रोमैन ने यहां उम्मीद जतायी कि व्यापार सुगमता समझौते (टीएफए) पर अगले कुछ दिनों में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महा-परिषद में मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह विकसित और विकासशील देशों दोनों तरह के देशों के फायदे का समझौता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ओबामा के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना डब्ल्यूटीओ में गतिरोध दूर होना संभव नहीं था. उन्होंने हमें सहयोग के लिये ‘चलें साथ-साथ’ का मंत्र दिया है, जिसे हम डब्ल्यूटीओ तथा द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबंधों में अपना रहे हैं. वह उद्योग मंडल फिक्की के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं.
हाल ही में अमेरिका और भारत ने डब्ल्यूटीओ में खाद्य भंडारण के मुद्दे पर मतभेदों को दूर किया है. इससे सीमा शुल्क नियमों को आसान बनाकर व्यापार सुगम करने के समझौते के क्रियान्वयन का रास्ता साफ हुआ है.
फ्रोमैन वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ कल होने वाली बैठक में व्यापार नीति मंच की सह-अध्यक्षता करेंगे.