ब्रिस्बेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (क्यूयूटी) में अपने उसी अंदाज में नजर आये जिसके लिए मोदी जाने जाते हैं. उन्होंने छात्रों के साथ बेहद सहज ढंग से बातचीत की वह छात्रों के बीच घूमकर बातें कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती है तथा वह बच्चों को शुभकमानाएं देते हैं.
म्यामांर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ घंटों के बाद मोदी विश्वविद्यालय पहुंचे. पांच दिनों के आस्ट्रेलिया प्रवास में यह उनका पहला कार्यक्रम था. 28 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का आस्ट्रेलिया दौरा हो रहा है. इससे पहले राजीव गांधी ऑस्ट्रेलिया आए थे. मोदी ने गुजराती भाषा में ट्वीट किया, ‘‘मैंने क्यूयूटी में अपने नौजवान दोस्तों के साथ सेल्फी पर लिखा है… आज 14 नवंबर है. पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती है. बच्चों को मेरी शुभकामनाएं.’’
ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय में पहुंचे मोदी ने सफेद रंग की पूरी बांह की शर्ट उसके उपर लैब कोट पहन रखी थी. वह गहरे पीले रंग की पैंट पहने हुए थे.
मोदी ने कहा, नेहरु जयंती के मौके पर बच्चों के बीच होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री को नजरअंदाज कर रहे हैं तथा महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं की विरासत हथिया रहे हैं.मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.
क्यूयूटी के परिसर में मोदी कई स्थानों पर गए तथा छात्रों के समूह से बात की. इन छात्रों में कुछ भारतीय भी थे. भारतीय प्रधानमंत्री को देखकर कई छात्र अपने उत्साह दबा नहीं सके और मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाने में लग गए.मोदी के इस दौरे को लेकर क्यूयूटी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया, ‘‘शायद क्यूयूटी की ओर से आयोजित अब तक सर्वाधिक उच्च स्तरीय व्याख्यान है.’’ मोदी को यहां कृषि से संबंधित रोबोट ‘एगबोट’ दिखाया गया. इसे कृषि क्षेत्र के अपशिष्ट का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त जैव उर्जा कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है.