दुबई: ओमान में एक स्थानीय समाचार पत्र के पाठकों ने कैंसर पीड़ित एक भारतीय छात्र की मदद के लिए 11,000 डॉलर की राशि एकत्रित की है.
‘द टाइम्स ऑफ ओमान रीडर्स क्लब’ ने मस्कट में रह रहे 12 वीं कक्षा के छात्र जिमेश सोनी को 11,388 डॉलर की राशि सौंपी.ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित जिमेश की भारत के मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में कीमोथैरेपी की जा रही है. एकत्र की गई राशि उसकी मां चेतना नरेंद्र सोनी को दी गई ताकि जिमेश के इलाज में रुकावट न आए.
‘टाइम्स ऑफ ओमान’ की खबर में चेतना नरेंद्र सोनी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘हम मदद के लिए हमेशा टाइम्स ऑफ ओमान रीडर्स क्लब के आभारी रहेंगे. हमारे पास आपका आभार जताने के लिए शब्द नहीं हैं.’खबर के अनुसार, दो साल पहले पता चला कि जिमेश को कैंसर है और उसके परिवार के लिए उसका इलाज कराना मुश्किल हो रहा है.
जिमेश के पिता उसे लेकर इलाज के लिए भारत में हैं और उसकी मां ओमान में परिवार का ध्यान रख रही हैं तथा उसके इलाज के लिए धन की व्यवस्था कर रही हैं.