वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा के दौरान उनके एजेंडे में बौद्धिक संपदा संरक्षण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जैसे आर्थिक मामलों का प्रमुख स्थान होगा.
सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) राबर्ट ब्लेक ने आज यहां कहा इस वार्ता में हमारी प्राथमिकता होगी आर्थिक संबंध. व्यापार और निवेश संबंधी बाधाओं के संबंध में अमेरिकी उद्योग समुदाय बहुत चिंता है. केरी और राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी उद्योगति समुदाय समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों से भारत की व्यापार नीतियों के संबंध में पत्र मिल रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी व्यापार को नुकसान हो रहा है.
ब्लेक ने कहा बौद्धिक संपदा संरक्षण से एफडीआई के विभिन्न क्षेत्रों पर प्रतिबंध जारी है. निश्चित तौर पर इस पर हम ध्यान देंगे. उन्होंने कहा भारत आव्रजन सुधार से चिंतित है. निश्चित तौर पर हमें उनका पक्ष सुनने की जरुरत है. वार्ता का उद्देश्य है खुले और दोस्ताना माहौल में एक दूसरी बात सुनना और यह तय करना कि इन समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम उठाएगा.