नयी दिल्ली : इतिहास की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार मिस्र की मल्लिका किलियोपैट्रा खूबसूरती के लिए गदही के दूध से नहाती थी. वह नहाने के लिए हर रोज करीब 700 गधी का दूध मंगाती थी. यह बात तुर्की में हुए एक अध्ययन से साबित हुई है. खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे अजीबो-गरीब हरकत करनेवाली वो अकेली महारानी नहीं थी.
इसके अलावा स्कॉटलैंड की मैरी क्वीन आकर्षक दिखने के लिए शराब से नहाया करती थी. इसी तर्ज पर सुंदर और चमकदार दिखने के लिए पहले शीशे के पाउडर को चेहरे पर लेप के तौर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन बाद में इससे नुकसान सामने आने लगे और मरकरी का प्रयोग शुरू हो गया.