ढाका : बांग्लादेश ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को आज मंजूरी दे दी. श्रम बौद्धिक संपदा कानून के मामले में कमजोर रुख को लेकर पश्चिमी देशों की चिंता के बीच समझौते को मंजूरी दी गयी है.
प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव मोशर्रफ हुसैन भुइयां ने कहा, ‘‘व्यापार और निवेश सहयोग मसौदा समझौता (टीआईसीएफ) बौद्धिक संपदा के संरक्षण, भ्रष्टाचार पर रोक तथा श्रम अधिकारों को सुनिश्चित करेगा.’’ उन्होंने कहा कि समझौता बांग्लादेश तथा अमेरिका को व्यापार बाधाओं तथा अवसरों एवं दोनों देशों के निवेश समेत द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर चर्चा के लिये एक मंच उपलब्ध कराएगा.
क्षेत्र में भारत, पाकिस्तान तथा वियतनाम के साथ अमेरिका इसी प्रकार का समझौता कर रखा है. अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार दोनों देशों के बीच व्यापार 2012 में 5.4 अरब डालर का था.