वाशिंगटन : अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के पूर्व संपादक बेन ब्रेडली का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी गिनती अमेरिका के सबसे बेहतरीन संपादकों में होती है. ब्रेडली उस समय में वाशिंगटन पोस्ट के संपादक थे, जब अखबार ने वाटरगेट स्कैंडल की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
उन्होंने अपने दो संवाददाताओं बॉब वुडवार्ड और कार्ल ब्रेनस्टाइन को वाटरगेट स्कैंडल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के सहयोगियों के गैर कानूनी कामों में शामिल होने पर लगातार रिपोर्टिग करने को कहा था. इससे उठे विवाद के चलते ही निक्सन को नौ अगस्त, 1974 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ब्रेडली वाशिंगटन पोस्ट के 1968 से 1991 तक कार्यकारी संपादक रहे. इस दौरान उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र बना दिया.