वाशिंगटन: विश्व की प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं ने रुस की यूक्रेन को अस्थिर करने की कार्रवाइयों की आलोचना की और उसे चेतावनी दी कि यदि वह इस क्षेत्र में तनाव कम करने में नाकाम रहता है तो उसके उपर और सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
जी7 देशों ने यहां जारी एक बयान में कहा गया ‘‘हम रुस के क्रीमिया पर गैरकानूनी तरीके से कब्जे और पूर्वी यूक्रेन को अस्थिर करने की पहल की आलोचना करते हें. ऐसी पहलें अस्वीकार्य हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं.’’ अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा रुस पर प्रतिबंध लगाए जाने के एक दिन बाद जी7 देशों – ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका – ने कहा कि मास्को के पास अभी तनाव कम करने का मार्ग चुनने का मौका है जिसके बाद ये प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं.
जी7 देशों ने कथित तौर पर रुस समर्थित विद्रोहियों द्वारा मलेशिया एयरलाइन्स के विमान एमएच17 को मार गिराए जाने की घटना की आलोचना की जिसमें 289 लोगों की जान गई.