वाशिंगटन:भारतीय मूल के लोग समय-समय पर दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे है. इधर भारतीय मूल के अमेरिकी संपत शिवांगी मिसिसिपी बोर्ड ऑफ मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष चुने गये हैं.
शिवांगी अमेरिका के दक्षिणी राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र के शीर्ष पद तक पहुंचने वाले वह पहले एशियाई व्यक्ति हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह मेंटल हेल्थ बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाला है. यह दूसरी सबसे बडी राज्य एजेंसी है. इसके कर्मचारियों की संख्या 8,500 है और इसका बजट अरबों डॉलर के आसपास रहता है
अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल की अवधि का होता है. नौ सदस्यीय बोर्ड इसका चुनाव करता है.मिसिसिपी के तत्कालीन गवर्नर हेली बार्बर ने सात साल के कार्यकाल के लिए उन्हें बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया था। इससे पहले वह मिसिसिपी स्टेट बोर्ड ऑफ हेल्थ में एक साल के कार्यकाल पर रहे हैं.
मेंटल हेल्थ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मिसिसिपी विभाग, डायना मिकुला के मुताबिक बोर्ड ऑफ मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष के तौर पर डॉ शिवांगी की नियुक्ति को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. शिवांगी 2005-2008 तक अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री के सलाहकार रह चुके हैं.