इस्लामाबाद: अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमले के पीड़ितों ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जरुरत पड़ने पर इन विमानों को मार गिरा कर यह अभियान रोकने को कहा है.
पीड़ितों के वकील ने यह कहा. अधिवक्ता मिर्जा शाहजाद ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पेशावर उच्च न्यायालय के नौ मई के आदेश पर अमल करने को कहा है जिसके तहत ड्रोन हमले को युद्ध अपराध घोषित किया गया है.
उन्होंने दावा किया कि ड्रोन हमले में 1400 लोग मारे गए हैं.