पेइचिंग : चीन के एक प्रांत में बिना शादी के बच्चे पालनेवाली मांओं पर भारी जुर्माना लगाये जाने से जुड़े एक कानूनी ड्राफ्ट की वजह से खासा विवाद पैदा हो गया है. वुहान शहर में लागू होने वाले इस कानून पर सभी लोग खासे नाराज हैं.
वुहान में जनसंख्या नियंत्रण के मकसद से स्थानीय अधिकारियों ने जुर्माना लगाने का फैसला किया है.
कानून लागू करना मुश्किल : ननकई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर युआन जिन के मुताबिक, कानून का मकसद बिना शादी के पैदा हुए बच्चों की तादाद को कम करना है, लेकिन इसे लागू करना बहुत मुश्किल है.
कड़े हैं कानून : चीन वन चाइल्ड पॉलिसी पर सख्ती से अमल करता है. अगर ड्राफ्ट लागू होता है, तो यह 2010 में बने इसी से मिलते-जुलते कानून की जगह लेगा. चीन में परिवार नियोजन से जुड़े कानून के मुताबिक, नियम तोड़ने वालों को सामाजिक क्षतिपूर्ति शुल्क देनी पड़ती है. कुछ इलाकों में यह जुर्माना पिछले साल के औसत आय के मुकाबले तीन गुना तक है.
एकल माताओं की तादाद बढ़ी : 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ने के साथ ही एकल माताओं की तादाद भी बढ़ रही है. यहां महिला जनसंख्या में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी अविवाहित मांओं की है.