वाशिंगटन: नई सरकार के पहले बजट की सराहना करते हुए अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने इसे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में पहला कदम बताया है.
यूएसआईबीसी ने दो महत्वपूर्ण क्षेत्र बीमा व रक्षा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढाने के फैसले का स्वागत किया है. अमेरिकी कारोबारी समुदाय लंबे अरसे से इसकी मांग कर रहा था.
परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यूएसआईबीसी वित्त मंत्री अरण जेटली के पहले बजट का स्वागत करती है. यह भारत की आर्थिक स्थिति की सुधार की दिशा में पहला कदम है.’’