लंदनः जितना बडा नाम उतनी ही सादगी. बात है ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की. इंगलैंड जैसे देश के लिए जहां फैशन अपने चरम पर है , वहां की महारानी के लिए सादगी का यह नमूना एक मिसाल है.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय लगातार पचास वर्षों से एक ही तरह की जूती पहन रही हैं. उनकी जूती बनाने के लिए स्पेशल कारीगर है जो उनके लिए उनकी पसंद के आरामदायक जूती बनाता है. बात यहां खत्म नहीं होती. महारानी जूती में अनावश्यक खर्च भी नहीं करती. अगर जूती फट जाती है या उसकी हील आदि खराब होती है तो वह उसका रिपेयर करवाकर पहनती हैं.
महारानी हाल ही में राजकुमार फिलिप के साथ उतरी आयरलैंड के दौरे में थी. उस वक्त उसी तरह की जूती पहनी थी जो उसने पांच दशक पहले पहना था. पहले की तुलना में उनका राजशाही कोट कुछ छोटा हुआ है हेमलाइन (कोट के साथ पीछे पहनी जाने वाली राजशाही वस्त्र) थोडा लंबा हुआ है किन्तु उनकी जूती का स्टाइल जस का तस है.
इनकी जूती हाथ से बनाया हुआ है जिसे उनके कारीगर लंदन के एनेलो और डेविड के द्वारा बनाया गया है. यह काले सॉफ्ट चमडे से बना होता है और उसमें पीतल का पट्टी लगा हुआ होता है. उनके कारीगर का कहना है कि महारानी साल में एक या अधिक से अधिक दो जोडी जूती बनाने का आदेश देती है. या तो फिर उसे रिपेयर करने को कहती है. महारानी पैसे बर्बाद नहीं करती है.