11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे के यौन शोषण मामले में भारतीय को 25 साल की सजा

न्यूयार्क : एक 50 वर्षीय भारतीय को यहां करीब पांच साल तक एक बच्चे का यौन शोषण करने तथा बाल पोर्नोग्राफी के मामले में 25 साल जेल की सजा सुनायी गयी है.ब्रोनक्स निवासी नरेन्द्र तुलसीराम को पिछले वर्ष अप्रैल में बाल पोर्नोग्राफी का दोषी ठहराया गया था और कल उसे अमेरिकी जिला जज जे पाल […]

न्यूयार्क : एक 50 वर्षीय भारतीय को यहां करीब पांच साल तक एक बच्चे का यौन शोषण करने तथा बाल पोर्नोग्राफी के मामले में 25 साल जेल की सजा सुनायी गयी है.ब्रोनक्स निवासी नरेन्द्र तुलसीराम को पिछले वर्ष अप्रैल में बाल पोर्नोग्राफी का दोषी ठहराया गया था और कल उसे अमेरिकी जिला जज जे पाल ओटकेन ने मैनहैटन संघीय अदालत में सजा सुनायी. जेल की सजा के साथ ही ओटकेन ने तुलसीराम पर आजीवन निगरानी रखने की भी सजा सुनायी और उसे यौन अपराधी के रुप में पंजीकृत किए जाने का आदेश दिया.

सदर्न डिस्ट्रिक्ट आफ न्यूयार्क के अमेरिकी अटार्नी प्रीत भराडा ने एक बयान में कहा, ‘‘ पांच साल तक नरेन्द्र तुलसीराम ने अपने नाबालिग शिकार का यौन शोषण किया और उसे उत्पीडित किया. सजा यह सुनिश्चित करेगी कि तुलसीराम उस बच्ची की मासूमियत पर डाका डालने की सजा भुगते और दूसरों को नुकसान पहुंचाने से उसे रोका जा सके.’’ मामले में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, तुलसीराम ने 2006 से सितंबर 2011 तक एक बच्ची को अपनी यौन हिंसा का शिकार बनाया. उस समय बच्ची 13 साल की थी.

आरोपी ने पीडित बच्ची का यौन उत्पीडन करते हुए उसके फोटो खींचे और जब पीडिता ने उसकी इस प्रकार की गतिविधियों का विरोध किया तो उसने ईमेल से उसकी तस्वीरें उसे भेजी और परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोगों को ये तस्वीरें दिखाने की धमकी दी. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके सेल फोन की कॉलों का विश्लेषण किए जाने के उपरांत ये तस्वीरें जब्त की गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें