काबुल : राष्ट्रपति पद के चुनाव (रन-ऑफ) के एक दिन बाद अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में एक वाहन के सडक किनारे रखे गए बम की चपेट में आने से चुनाव पर्यवेक्षकों सहित 11 लोग मारे गए. समांगन प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता सेदिक अजीजी ने कहा कि राजधानी अयबक में एक वाहन के आइइडी की चपेट में आने से छह महिला और एक बच्चे सहित 11 लोग मारे गए.
अजीजी ने कहा कि मृतकों में चार लोग देश के चुनाव आयोग के कर्मचारी थे. एक अन्य घटना में, पुलिस प्रवक्ता रउद अहमदी ने बताया कि तालिबान ने पश्चिम हेरात प्रांत में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने पर 11 लोगों की उंगली काट दी. तालिबान ने लोगों को मतदान में हिस्सा नहीं लेने के लिए चेताया था.