वॉशिंगटन : अमेरिका ने कीव में रुसी दूतावास पर हमले की निंदा करते हुए यूक्रेन से राजनयिक मिशन के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आह्वान किया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया ‘‘कीव में रुसी दूतावास पर हमले की अमेरिका निंदा करता है और यूक्रेन के प्राधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए वियना संधि की प्रतिबद्धताएं पूरी करने का आह्वान करता है.’’
पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में हुए घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्री जॉन केरी ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री अरसेनी यात्सेन्युक और अपने रुसी समकक्ष सर्जेई लावरोव से भी बात की.विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फोन पर आज सुबह यूक्रेन के प्रधानमंत्री यात्सेन्युक से बातचीत के दौरान केरी ने उन लोगों की मौत पर अफसोस जाहिर किया जो रुस समर्थित अलगाववादियों द्वारा देर रात के यूक्रेन के एक मालवाहक विमान को गिराए जाने से मारे गए थे.
अधिकारी ने बताया ‘‘उन्होंने सीमा के दूसरी ओर रुस से भारी हथियारों की आवक और उग्रवादियों का आना जारी रहने पर तथा पूर्वी यूक्रेन में इसकी वजह से हिंसा में वृद्धि को लेकर चिंता जताई.’’ केरी ने, अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता तथा राष्ट्रपति पोरोशेन्को की शांति योजना के लिए अमेरिका का समर्थन दोहराया. उन्होंने लावरोव से कल बातचीत की और सीमा पार से भारी हथियारों की आवक तथा यूक्रेन के एक मालवाहक विमान को गिराने सहित पिछले दिनों हुए घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता भी जाहिर की.