बीजिंग : चीन ने आज कहा कि अभी संपन्न विदेश मंत्री वाग यी की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है और उसने यह संकेत दिया कि चीन के नेता द्विपक्षीय संबंधों पर बहुत ध्यान देते हैं तथा द्विपक्षीय हितों का पलडा विवादों से कहीं ज्यादा भारी पडता है. चीन के विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इस यात्र के बाद चीन भारत संबंध अब तेजी के नये युग में है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि विदेश मंत्री की यात्र से संदेश गया है कि चीन के नेता भारत के साथ बढते संबंधों पर ध्यान देते हैं तथा दोनों देशों के साझा हितों का पलडा विवादों पर भारी पडता है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि स्वभाविक साङोदार हैं तथा चीनी एवं भारत के सपने एक दूसरे से मिलते हैं, अतएव हमें विकास के मोर्चे पर एक दूसरे के साथ घनिष्ठ साङोदारी बनानी चाहिए.’’ पिछले दो दिनों में नई दिल्ली में वांग ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की. हुआ ने कहा, ‘‘भारतीय नेताओं ने भी सकारात्मक जवाब दिया.’’