इस्लामाबाद : कराची हवाईअड्डे पर तालिबानी हमले के एक दिन बाद आज पाकिस्तानी लडाकू विमानों ने उत्तरपश्चिमी आदिवासी क्षेत्र में हवाई हमले किए और इसमें कम से कम 15 आतंकी मारे गए. आज सुबह हुए इन हवाई हमलों में खैबर कबायली एजेंसी की तिराह घाटी में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान-अफगान सीमा के पास आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट किया गया. अधिकारी ने कहा, शुरुआती रिर्पोटों के अनुसार, 15 आतंकी मारे गए हैं. सैन्य सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है.
कराची अंतर्राष्टरीय हवाईअड्डे पर कल हुए घातक हमले के एक दिन बाद ही ये हवाई हमले हुए हैं. हवाईअड्डे पर कल हुए हमले में 12 सुरक्षा कर्मी, 8 नागरिक और 10 आतंकी मारे गए थे. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हवाईअडडे पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.