काहिरा : मई में हुए चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाले मिस्र के पूर्व सैन्य प्रमुख अब्दुल फताह अल सिसी ने आज देश के नये राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. पिछले साल इस्लामवादी नेता मोहम्मद मुरसी को हटाए जाने के करीब साल भर बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में 96.66 प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद सिसी पिछले सप्ताह देश के राष्ट्रपति घोषित किये गए थे.
शीर्ष संवैधानिक अदालत के जनरल असेंबली के सामने एक समारोह में उन्होंने चार वर्ष के कार्यकाल की शपथ ली. बाद में उन्हें 21 बंदूकों की सलामी दी गयी और फिर राष्ट्रगान हुआ. वह मिस्र के सातवें राष्ट्रपति हैं. रविवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। कम गहमागहमी वाले समारोह में प्रधानमंत्री इब्राहीम महलाब का समस्त कैबिनेट और सिसी की पत्नी व बच्चे उपस्थित थे.
नीला सूट पहने सिसी ने हॉल में प्रवेश किया. उनके साथ निवर्तमान अंतरिम राष्ट्रपति अदले मंसूर थे. समारोह का टीवी पर सीधा प्रसारण हुआ. इत्तिहादिया और अल कोबेह राष्ट्रपति प्रासाद में समारोह चलता रहेगा जहां कई विदेशी प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में उनकी सफलता के बाद उन्हें बधाई संदेश भेजा है.