नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हसीना ने उन्हें विशिष्ट नेता बताया जो उनके देश का एक अच्छा मित्र था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे शोक संदेश में हसीना ने कहा कि मुंडे के असमय निधन से आपकी सरकार, देश, लोगों एवं पार्टी को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, अपने नये दायित्व से जो वह सेवा करने वाले थे उससे सभी वंचित रह गए. आपने एक विशिष्ट नेता को खो दिया है और हमने बांग्लादेश का एक अच्छा दोस्त गंवा दिया है.
हसीना ने कहा कि दुख की इस घडी में सरकार और बांग्लादेश के लोगों एवं अपनी तरफ से मैं भारत की सरकार एवं लोगों को एवं उनके शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि देती हूं.