13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में चार विस्फोटों में 12 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनाव से पहले आज देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टियों के चुनाव कार्यालयों और चुनावी बैठकों को निशाना बनाकर किए गए चार बम विस्फोटों में 12 लोग मारे गए तथा 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पहला धमाका खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में एक […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनाव से पहले आज देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टियों के चुनाव कार्यालयों और चुनावी बैठकों को निशाना बनाकर किए गए चार बम विस्फोटों में 12 लोग मारे गए तथा 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

पहला धमाका खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में एक चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर हुआ. पुलिस का कहना है कि रिमोट कंट्रोल के जरिए यह विस्फोट किया गया. इस विस्फोट में ओरकजई कबाइली सीट से खड़े निर्दलीय उम्मीदवार सैयद नूर अकबर के कार्यालय को काफी नुकसान पहुंचा है. इस धमाके में छह लोग मारे गए और 21 घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि अकबर का ताल्लुक शिया समुदाय से है और यही इस हमले की वजह हो सकती है. इस धमाके के कुछ घंटों बाद ही खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के बाहरी इलाके मकसूदाबाद में एक चुनावी कार्यालय के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ.

पुलिस के अनुसार दूसरे विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. दूसरा धमाका निर्दलीय उम्मीदवार नासिर खान अफरीदी के कार्यालय को निशाना बनाकर किया गया.

पुलिस ने बताया कि बम कार्यालय के बाहर खड़ी साइकिल पर बांधा गया था. विस्फोट में कार्यालय और दो कारों को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें