सिंगापुर : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की प्रशंसा की और उन्हें दोनों देशों के बीच सहयोग का आश्वासन दिया.अबे ने शंगरीला वार्ता में अपने मुख्य भाषण में कहा, मुझे यकीन है कि जब मैं तोक्यो में मोदी का स्वागत करुंगा, हम सफलतापूर्वक पुष्टि करेंगे कि जापान-भारत द्विपक्षीय सहयोग और त्रिपक्षीय (भारत जापान और सिंगापुर) सहयोग दो महासागरों- प्रशांत और हिंद महासागरों के संगम को शांतिपूर्ण तथा और ज्यादा समृद्ध बनाएंगे. एबे ने शांतिपूर्ण महासागरों के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों के लाभों का भी उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, आज ये अंतरराष्ट्रीय कानून सुनिश्चित करते हैं कि प्रशांत से ले कर हिंद महासागर तक समुद्रों में हमारे लिए लाभ उन्हें पूरी तरह खोलने और स्वतंत्रता एवं शांति के स्थल बनाने में हैं.