13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा को जहर से सने पत्र भेजने वाले को यौन अभद्रता मामले में सजा

जैक्सन (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अधिकारियों को रिसिन नामक जहर से सने पत्र भेजने वाले व्यक्ति को एक अन्य मामले में कैद की सजा सुनाई गई है. यह मामला मार्शल आर्ट्स के तीन छात्रों को गलत ढंग से छूने का है. जेम्स ऐवरेट डश्के को कल ली काउंटी सर्किट कोर्ट में […]

जैक्सन (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अधिकारियों को रिसिन नामक जहर से सने पत्र भेजने वाले व्यक्ति को एक अन्य मामले में कैद की सजा सुनाई गई है. यह मामला मार्शल आर्ट्स के तीन छात्रों को गलत ढंग से छूने का है.

जेम्स ऐवरेट डश्के को कल ली काउंटी सर्किट कोर्ट में सजा सुनाई गई थी. अभियोजकों ने कहा कि डश्के को यौन अभद्रता के लिए 20 साल की सजा सुनाई गई. यह सजा उसे ऐसे समय में दी गई है, जब वह पहले ही जहर से सने पत्र भेजने के आरोप में संघीय जेल में 25 साल की सजा काट रहा है.

अदालत ने आदेश दिए कि इसकी रिहाई के बाद इसे यौन हमलावर के तौर पर पंजीकृत किया जाए. डश्के ने तुपेलो स्थित मार्शल आर्ट स्टूडियो में अपने तीन छात्रों को गलत ढंग से छूने के आरोपों को स्वीकार कर लिया था. दोष स्वीकार करने के बाद 19 मई को उसे सजा सुनाई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें