14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुआंतानामो को बंद करने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन

वाशिंगटन : गुआंतानामो बे स्थित हिरासत केंद्रों को बंद करने को लेकर प्रदर्शनकारी व्हाइट के बाहर जुटे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे बंद करवाने का वादा किया था. एक दर्जन से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे लगभग 50 प्रदर्शनकारियों में से कुछ काले कपडे और नारंगी रंग के जेल सूट में मौजूद थे. ये संदिग्ध […]

वाशिंगटन : गुआंतानामो बे स्थित हिरासत केंद्रों को बंद करने को लेकर प्रदर्शनकारी व्हाइट के बाहर जुटे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे बंद करवाने का वादा किया था. एक दर्जन से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे लगभग 50 प्रदर्शनकारियों में से कुछ काले कपडे और नारंगी रंग के जेल सूट में मौजूद थे. ये संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को अनिश्चितकाल तक जेलों में रखे जाने का भी विरोध कर रहे थे.

11 सितंबर 2011 के हमलों के बाद क्यूबा में अमेरिकी नौसेनिक अड्डे पर स्थापित किए गए ग्वांतानामो हिरासत केंद्रों को ओबामा ने बंद करने की अपनी प्रतिबद्धता ठीक एक साल पहले दोहरायी थी. नेशनल रिलीजियस कैम्पेन एगेंस्ट टार्चर के रान स्टेफ ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति के बयान के बाद से कुछ प्रगति हुई है लेकिन यह बहुत धीमी है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें