11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेख हसीना का मोदी को बांग्लादेश यात्रा का न्यौता

नयी दिल्ली : बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम चुनाव में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है और दोनों देशों के बीच संबंधों के बढने की कामना की है.हसीना ने मोदी को बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित किया है. बीते 16 मई को […]

नयी दिल्ली : बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम चुनाव में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है और दोनों देशों के बीच संबंधों के बढने की कामना की है.हसीना ने मोदी को बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित किया है. बीते 16 मई को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हसीना ने मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके दलों को जनता ने जिस तरह का जनादेश दिया है उससे वे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को ‘काफी व्यापक उंचाई’ तक ले जाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.

हसीना ने मोदी को भेजे पत्र में कहा था, ‘‘मैं आने वाले दिनों में बांग्लादेश के एक खास मित्र को भारत का नेतृत्व करता हुए देखकर बहुत खुश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरे देश को अपना दूसरा घर और अपने आधिकारिक विदेश दौरे के लिए अपना पहला गंतव्य पाएंगे.’’ हसीना ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आपके महान देश की जनता की ओर से दिया गया निर्णायक जनादेश आपकी गतिशील, प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेतृत्व की खूबियों का प्रमाण है तथा यह दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र की ओर से आप पर जताया गया विश्वास का प्रकटीकरण है.’’

हसीना ने बांग्लादेश और भारत को स्वाभाविक और साथ मिलकर प्रगति करने वाले साङोदार करार देते हुए कहा,‘‘हमारा साझा इतिहास और संस्कृति है.. हमारे बीच मित्रता का अटूट बंधन उस वक्त स्थायी तौर पर बना जब भारत के संपूर्ण राजनीतिक नेतृत्व ने 1971 के ऐतिहासिक मुक्ति संग्राम का अप्रत्याशित समर्थन किया.’’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों में साझा प्रगति की है और इसे आगे बढते रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें