14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लश्कर के आतंकवादियों के खिलाफ कल आरोप पत्र दायर करेगी पुलिस

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज यहां की एक अदालत से कहा कि वह लश्कर-ए-तय्यबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ कल आरोप पत्र दायर करेगी. इन दोनों को राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश के सिलसिले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अतिरिक्त […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज यहां की एक अदालत से कहा कि वह लश्कर-ए-तय्यबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ कल आरोप पत्र दायर करेगी. इन दोनों को राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश के सिलसिले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश के समक्ष यह बात कही. न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों मोहम्मद राशिद और मोहम्मद शाहिद की न्यायिक हिरासत कल तक के लिए बढा दी.

आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया था. अदालत ने इससे पहले उनकी जमानत याचिका इस आधार पर खारिज कर दी थी कि उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है.अदालत ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ आज तक जांच पूरी करने का भी समय दिया था.

पुलिस ने यह कहते हुए समय मांगा था कि फरार आरोपी अब्दुल सुभान की गिरफ्तारी होनी बाकी है. वह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तय्यबा के शीर्ष आतंकवादी जावेद बलूची के संपर्क में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें