10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता मलयेशियाई विमान:रडार से बचने के लिए विमान ने दिशा बदली

कुआलालंपुर:मलयेशियाई विमान के रहस्यमयी तरीके से लापता होने संबंधी प्राथमिक रिपोर्ट के तहत जारी मानचित्रों में संकेत मिलते हैं कि विमान सैन्य रडार से जानबूझ कर बचने के लिए एक अलग मार्ग पर उड़ा. ‘द टेलीग्राफ’ ने खबर दी कि मलयेशिया ने लापता विमान पर रिपोर्ट जारी की जिसमें पुष्टि हुई कि विमान रहस्यमयी तरीके […]

कुआलालंपुर:मलयेशियाई विमान के रहस्यमयी तरीके से लापता होने संबंधी प्राथमिक रिपोर्ट के तहत जारी मानचित्रों में संकेत मिलते हैं कि विमान सैन्य रडार से जानबूझ कर बचने के लिए एक अलग मार्ग पर उड़ा. ‘द टेलीग्राफ’ ने खबर दी कि मलयेशिया ने लापता विमान पर रिपोर्ट जारी की जिसमें पुष्टि हुई कि विमान रहस्यमयी तरीके से पश्चिम दिशा में मुड़ने के बाद जमीन के ऊपर उड़ने से बचा और सैन्य रडारों के दायरे में आने से बचनेवाले मार्ग पर चला.

विमान के लापता होने को लेकर पहले निष्कर्ष को जारी करते हुए मलयेशियाई सरकार ने एक विस्तृत मानचित्र उपलब्ध कराया जिसमें विमान के आठ मार्च को हवाई यातायात नियंत्रकों की स्क्रीन से लापता होने के बाद इसके असामान्य रास्ते को दिखाया गया. अखबार ने कहा कि मानचित्र से संकेत मिले कि विमान सीधे मलक्का जलडमरु मध्य के ऊपर उड़ा और फिर मुड़ा तथा हिंद महासागर में हादसे का शिकार होने से पहले करीब सात घंटे दक्षिणी दिशा में समुद्र के ऊपर उड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें