मेलबर्न : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मेलबर्न स्थित ला ट्रोबे विश्वविद्यालय में अपने ही नाम से शुरु की गई पीएचडी स्कालरशिप श्री अमिताभ बच्चन स्कॉलरशिप एक भारतीय छात्र को प्रदान की.
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 71 वर्षीय अमिताभ ने ला ट्रोबे स्नातक रोशन कुमार को यह स्कॉलरशिप प्रदान की. विश्वविद्यालय के कुलपति जॉन देवार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण दिन है. देवार ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस बात का गर्व है कि बच्चन साहब उनके साथ काम करने के लिए राजी हुए और भारत की अगली पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 1960 के दशक से ही जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय कैंपस में आयी थी, भारत के साथ ला ट्राबे के संबंध काफी मजबूत हैं. देवार ने कहा कि वर्तमान में 1100 से अधिक भारतीय विद्यार्थी वहां अध्ययन करते हैंं. हम ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अपने यहां पढाई के लिए अवसर देंगे. कुमार मूलत: रांची के रहने वाले हैं. वे भारत के लगभग आठ करोड़ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य के बारे में सजग करने लिए इसकी क्षमता पर पीएचडी करेंगे.
रोशन कुमार ने 2010 में ला ट्रोबे विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस में उपाधि ली है. उन्होंने 2006 में बिरला इंस्टीट्यूूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में स्नातक किया था. यह स्कॉलरशिप प्रत्येक चार साल किसी भारतीय नागरिक को संचार, मीडिया और डिजिटल टेक्नोलॉजी से संबंधित अध्ययन के लिए दी जाएगी.