इस्लामाबाद : माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के संबंध में प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हालिया टिप्पणियों को भडकाउ बताकर उनकी आलोचना करते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि यदि भाजपा नेता भारत का प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह क्षेत्रीय शांति को अस्थिर कर देंगे.
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक बयान में कहा है कि पहले मोदी को यह फैसला करना चाहिए कि दाउद कहां रह रहा है. यह बयान मोदी की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि वह सत्ता में आए तो दाउद को पाकिस्तान से वापस लाएंगे. खान ने कहा, भारत के संभावित प्रधानमंत्री और एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता का भडकाउ तथा निंदनीय बयान पाकिस्तान के प्रति शत्रुता की अंतिम सीमा तक पहुंच गया है. सरकारी एपीपी संवाद समिति ने बीती रात यह जानकारी दी.
गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग यह बयान दे रहे हैं कि पाकिस्तान दाउद को शरण दे रहा है और पाकिस्तान की धरती से अभियान चला रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान ऐसी धमकियों से डरने वाला कोई कमजोर राष्ट्र नहीं है , न ही पाकिस्तानी राष्ट्र ऐसे गैर जिम्मेदार बयानों से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान के प्रयासों को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए.
मोदी ने हाल ही में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आरोप लगाया था कि वह दाउद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मीडिया में बयान दे रहे हैं. भारत द्वारा दाउद को पाकिस्तान से वापस लाने संबंधी शिंदे के बयान को लेकर किए गए सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, क्या इस प्रकार की चीजें मीडिया द्वारा हासिल की जा सकती हैं? क्या ऐसी बातों का खुलासा समाचारपत्रों के जरिए किया जाना चाहिए ? क्या अमेरिकियों ने बिन लादेन के साथ चर्चा की ? क्या अमेरिका ने लादेन को पकडने के बारे में अपनी योजनाओं को लेकर प्रेस कांफे्रंस की ?
मोदी ने कहा, सरकार ने किया क्या है ? उनमें जरा सी भी परिपक्वता नहीं है. मुझे शर्म आती है कि गृह मंत्री इस प्रकार के बयान देते हैं. 1993 के मुंबई बम विस्फोटों तथा देश में कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मुख्य साजिशकर्ता दाउद के बारे में समझा जाता है कि भारत का यह सर्वाधिक वांछित फरार अपराधी पाकिस्तान में रह रहा है. भारत ने उसके प्रत्यार्पण के प्रयास किए लेकिन पाकिस्तान के सहयोग नहीं करने के कारण ये प्रयास सफल नहीं हो पाए.