इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हत्फ तीन (गजनवी) का आज सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक परमाणु और पारंपरिक हथियारों को ढो सकती है जिसकी जद में भारत का भी कुछ हिस्सा आता है.
सेना ने एक बयान में कहा कि इस ‘सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण’ से सेना की रणनीतिक बल कमान के स्ट्रेटिजिक मिसाइल ग्रुप का जमीनी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हुआ. अज्ञात जगह पर हुए प्रक्षेपण के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष रशद महमूद, रणनीतिक योजना खंड के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर मोहम्मद हयात, सैन्य रणनीतिक बल कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ओबैद उल्ला खान, एनईएससीओएम अध्यक्ष मोहम्मद इरफान बर्नी और अन्य सैन्य अधिकारी तथा वैज्ञानिक गवाह बने.