कुआलालम्पुर : मुस्लिम बहुल मलेशिया ने कहा है कि देश के प्रिंटिंग ऑफ कुरानिक टेक्स्ट एक्ट में एक प्रस्तावित संशोधन के बाद व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पवित्र कुरान की आयतों का लापरवाही से उपयोग नहीं किया जा सकेगा. गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि रेस्तरां संचालकों समेत मुस्लिम व्यापारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परिसरों में कुरान की आयतों को उचित ऊंचाई और स्वच्छ स्थान पर लगाया जाए.
उन्होंने कहा, इस संशोधन का मकसद उन मुस्लिमों को कुरान की आयतों के दुरुपयोग से रोकना है जो अपने व्यवसाय में मुनाफे के लिए सौभाग्य के प्रतीक के तौर पर उनका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने अल कुरान कंट्रोल एंड प्रिंटिंग लाइसेंसिंग बोर्ड के साथ बैठक के बाद कहा कि इस समय उन लोगों को सजा देने के लिए कोई कानून नहीं है जो कुरान की आयतों का लापरवाही से प्रयोग करते हैं.
मंत्री ने बताया कि संशोधनों के तहत गृह मंत्रालय उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगा सकता है या उन्हें कारावास की सजा दे सकता है. उन्होंने कहा, संशोधनों को अंतिम रुप दिया जा रहा है और उन्हें इस साल के अंत में संसद में पेश किया जाएगा.