इस्लामाबाद: शारजाह के अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार मां को देखने जाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ जल्दी ही अपने उपर लगे यात्र प्रतिबंध को हटाने की मांग कर सकते हैं.
जरीन मुशर्रफ (95) को कल शारजाह के डब्ल्यू. डब्ल्यू. विलसन अस्पताल में भर्ती कराया गया. देशद्रोह के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ सुनवायी कर रही विशेष अदालत के समक्ष पूर्व राष्ट्रपति की पेशी कल होनी है.सत्तर वर्षीय पूर्व सैन्य शासक के वकील कल संभवत: उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से हटाने की मांग कर सकते हैं. इसके बाद वह अपनी मां से मिलने विदेश जा सकेंगे.मुशर्रफ की पत्नी सेहबा ने पांच जनवरी को गृह मंत्रालय में आवेदन दिया था कि उनके पति को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए लेकिन वह आवेदन खारिज हो गया था. सिंध उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया था कि मुशर्रफ के नाम को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल करने का फैसला संघीय सरकार का है और उसका अदालत के किसी आदेश से कोई लेनादेना नहीं है. इसी के बाद मुशर्रफ की पत्नी ने आवेदन किया था.
इस सूची में जिन लोगों के नाम शामिल हैं वह किसी भी रास्ते या स्थिति में देश से बाहर नही जा सकते हैं. मुशर्रफ के वकील मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए गृहमंत्रालय में आवेदन देने पर विचार कर रहे हैं.