11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस ने तबाह कर दी यूक्रेन की नौसेना,193 ठिकानों पर कब्जा

सिंपकरोपोल:अमेरिका, यूरोपीय संघ और कनाडा के लगाये गये प्रतिबंधों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए रूस ने क्रीमिया में यूक्रेन के सभी 193 सैन्य अड्डों पर कब्जा जमा लिया है. रूस के सैन्य प्रमुख जनरल वलेरी गेरासिमोव ने कहा कि क्रीमिया में यूक्रेन के सभी 193 सैन्य अड्डों पर रूस ने अपना झंडा फहरा लिया […]

सिंपकरोपोल:अमेरिका, यूरोपीय संघ और कनाडा के लगाये गये प्रतिबंधों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए रूस ने क्रीमिया में यूक्रेन के सभी 193 सैन्य अड्डों पर कब्जा जमा लिया है. रूस के सैन्य प्रमुख जनरल वलेरी गेरासिमोव ने कहा कि क्रीमिया में यूक्रेन के सभी 193 सैन्य अड्डों पर रूस ने अपना झंडा फहरा लिया है. उन्होंने बताया कि बस एक अड्डे को छोड़ कर सभी सैन्य अड्डों पर रूस का कब्जा आसान और शांतिपूर्ण रहा है. मात्र एक सैन्य अड्डे पर रूसी सेना के आने से गोलीबारी हुई, जिसमें क्रीमिया का एक कार्यकर्ता मारा गया.

जनरल वलेरी ने बताया कि क्रीमिया में तैनात यूक्रेन के 18000 सैनिकों में से मात्र 1500 ने यूक्रेन वापस जाना पसंद किया है. इन 1500 जवानों को ट्रेन के जरिये यूक्रेन भेजा जायेगा. यूक्रेन के रक्षा मंत्रलय ने हालांकि कहा है कि 4300 जवान वापस अपने देश लौटना चाहते हैं, जिनमें से नौसेना के 131 जवान क्रीमिया से रवाना हो चुके हैं. क्रीमिया के रूस में विलय से यूक्रेन को गहरा धक्का लगा है. क्रीमिया में रूस के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद रूस ने यहां यूक्रेन के सैन्य अड्डों को बहुत तेजी से अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया था. रूस के इस कदम से यूक्रेन की सैन्य क्षमता को गहरा धक्का लगा है, क्योंकि उसनेक्रीमियामें मौजूद किसी भी युद्धपोत को यूक्रेन नहीं लौटने दिया, जिससे उसकी नौसेना तबाही के कगार पर पहुंच गयी है.

रूस के खिलाफ ओबामा ने उगली आग ब्रुसेल्स

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्रीमिया के मामले में रूस को जमकर फटकार लगायी है. ओबामा ने कहा कि 21वीं सदी में यह मुमकिन नहीं है कि कोई देश किसी अन्य देश को अपने में मिला ले. रूस ने क्रीमिया के मामले मे जो कुछ भी किया है, वह पूरी तरह गलत है और अंतरराष्ट्रीय समूह इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ओबामा ने कहा कि रूस से जब क्रीमिया के मसले पर पूछा जाता है तो वह कोसोवो और इराक की बात करने लगता है, जो ठीक नहीं है, क्योंकि दोनों ही मसले अलग-अलग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें