11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान ने पाक से अगवा किये गये सुरक्षाकर्मियों को मुक्त करने की मांग की

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर उनसे अल-कायदा समर्थित उग्रवादियों द्वारा अगवा किए गए सुरक्षा बलों को मुक्त करने के लिए ‘‘गंभीर कार्रवाई’’ की मांग की. आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, अलकायदा के इन उग्रवादियों का सीमाई इलाकों में प्रभाव है. एजेंसी का कहना है […]

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर उनसे अल-कायदा समर्थित उग्रवादियों द्वारा अगवा किए गए सुरक्षा बलों को मुक्त करने के लिए ‘‘गंभीर कार्रवाई’’ की मांग की. आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, अलकायदा के इन उग्रवादियों का सीमाई इलाकों में प्रभाव है.

एजेंसी का कहना है कि हसन रुहानी ने इस मामले में संयुक्त अभियान शुरु करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज शरीफ से कल फोन पर बात की. उन्होंने कहा, ‘‘हम अगवा किए गए कर्मियों को मुक्त करने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों से गंभीर कार्रवाई चाहते हैं.’’ एक स्थानीय अधिकारी ने दो दिन पहले बताया कि जैश अल-अदल उग्रवादी समूह ने पिछले महीने ईरान और पाकिस्तान की सीमा से सटे शहर सरबाज के बाहरी इलाके से पांच सुरक्षाबलों का अपहरण कर लिया था. इसमें एक की मृत्यु भी हुई थी.

ईरान के अर्धसरकारी फार्स समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार देश के विदेशमंत्री मोहम्मद जावद शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को एक पत्र भी लिखा है जिसमें ईरान के खिलाफ आतंकी कार्रवाईयों के ताजा मामले में सुरक्षाकर्मियों के अपहरण की निंदा की गई थी. ईरान के खिलाफ आतंकी कार्रवाईयों में लेबानान, यमन और पाकिस्तान में स्थित ईरानी दूतावासों पर बम या अन्य तरह के हमले होते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें