लाइफ ओके के शो द एडवेंचर ऑफ हातिम में हातिम के लाजर्र देन लाइफ किरदार को छोटे परदे पर निभाकर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे राजबीर सिंह की अब तक की जर्नी और इस शो से जुड़े अहम पहलूओं पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के अंश.
अब तक की जर्नी : अब तक की जर्नी शानदार रही है. लोग जब मुङो ऑफ स्क्रीन हातिम भाई कहकर बुलाते हैं, तो अच्छा लगता है. चैनल के प्रमुख जब मैसेज करते हैं कि यह शो लोगों को पसंद आ रहा है तो ये सब बातें कहीं न कहीं सुकून देती हैं कि मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं इसलिए लोगों को पसंद आ रहा है.
लाजर्र देन लाइफ किरदार : इस किरदार के लिए मुङो काफी मेहनत करनी पड़ी है क्योंकि यह लाजर्र देन लाइफ किरदार है. प्रोडक्शन यूनिट से क्रिएटिव टीम तक सभी से मैं किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए इनपुट लेता रहता हूं. इस किरदार के लिए मैंने तलवार बाजी और मार्शल आर्ट भी सीखा. मार्शल आर्ट मैंने बचपन में सीखा था बस मुङो उसको पॉलिश करना था. शारीरिक तौर पर मुङो अपना बीस किलो वजन घटाना पड़ा और अपने बालों को बढ़ाना पड़ा.
एक्टिंग मेरे लिए नया नहीं : मैं बॉडी बिल्डर के साथ-साथ एक्टिंग भी करता रहा हूं. एक्टिंग मेरे लिए नया नहीं है. मैं थिएटर से जुड़ा रहा हूं. रियेलिटी शो परफेक्ट ब्राइड का हिस्सा रहा हूं लेकिन उसके बाद मैंने टेलीविजन से दूरी बना ली. मैं बॉलीवुड में कुछ करना चाहता था. कई तरह के धारावाहिकों और शोज के ऑफर्स आए थे लेकिन मैंने मना कर दिया था. मगर हातिम का ऑफर मैं ठुकरा नहीं पाया था. इसके मेकर्स महादेव शोज से जुड़े हैं. मुङो पता था कि इसका ट्रीटमेंट काफी भव्य होगा.कही न कहीं यहां फिल्मों की तरह लाजर्र दैन लाइफ को परिभाषित किया जायेगा. वैसा हुआ भी है. कई लोगों का कहना है कि यह शो फिल्मों की याद दिलाता है.
स्टंट करने में मजा आता है : मैं नेशनल लेवल बॉडी बिल्डर रह चुका हूं इसलिए मुङो स्टंट करने में मजा आता है. फिर चाहे वह ऊंचाई से कूदना हो, घुड़सवारी करना हो या घोड़े से कूदना हो इन सब में मुङो मजा आता है. छोटी-मोटी चोटें भी आती हैं लेकिन मैं इंज्वॉय करता हूं.
पूजा मेरी तरह : इस शो में मेरी कोस्टार पूजा की बात करूं तो वह बहुत ही अच्छी और खुशमिजाज कोस्टार है. उसके साथ शूूटिंग में मजा आता है. वह मेरी तरह ही है. वह भी नेशनल लेवल की स्पोर्ट्सपर्सन है और मेरी तरह खाने की भी शौकीन. हम दोनों सेट पर तलवारबाजी की खूब प्रैक्टिस करते हैं. अब तक 18 से भी ज्यादा तलवारें हम दोनों ने तोड़ दी हैं.
सास बहू वाले धारावाहिक नहीं पसंद : मैं टीवी ज्यादा नहीं देखता हूं. खासकर सास-बहू टाइप वाले धारावाहिक मुङो पसंद नहीं हैं. टेलीविजन अगर मैं देखता भी था, तो मुङो डिस्कवरी और नेशनल जियोग्राफी जैसे चैनल ही पसंद आते थे. खाली समय में मैं तैराकी करना और संगीत सुनना पसंद करता हूं.
बॉलीवुड मेरी मंजिल : मेरी मंजिल बॉलीवुड है लेकिन फिलहाल उसमें समय है. मेरी प्राथमिकता हातिम है. अभी तो इस धारावाहिक की शुरुआत ही हुई है. एक सवाल का जवाब मिला है. अभी छह सवाल और पार करने हैं.
अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए राजबीर 50 अंडे हर रोज खाते हैं
इस शो से पहले राजबीर का वजन 110 किलो था. उन्होंने इसे 20 किलो कम किया.
धारावाहिक में जब भी राजबीर को अपनी अपर बॉडी दिखानी होती है. वह तीन दिनों तक नमक को अपने खाने से दूर कर देते हैं. उसके बाद ही वह शॉट देते हैं.
राजबीर मुंबई के नयागांव स्थित हातिम के सेट पर पैदल जाते हैं क्योंकि साढे पांच घंटे वह आराम से दौड़ सकते हैं. इसे वह एक्सरसाइज की तरह लेते हैं. जो उनकी फिटनेस के लिए अहम है.