Advertisement
मेरिट की गड़बड़ी, अभ्यर्थी छोड़ रहे पीजी मैट की सीटें
200 अभ्यर्थियों ने पीजी मैट की काउंसेलिंग के बाद नहीं लिया नामांकन पटना : एक अभ्यर्थी का सामान्य कोटि में 31वां मेरिट रैंक था. दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पेडियाट्रिक्स में सामान्य कोटि की सीट मिली. लेकिन, अगले ही दिन अभ्यर्थी ने केटेगरी कोटि में 10वां रैंक में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आॅर्थो की सीट रिर्जव […]
200 अभ्यर्थियों ने पीजी मैट की काउंसेलिंग के बाद नहीं लिया नामांकन
पटना : एक अभ्यर्थी का सामान्य कोटि में 31वां मेरिट रैंक था. दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पेडियाट्रिक्स में सामान्य कोटि की सीट मिली. लेकिन, अगले ही दिन अभ्यर्थी ने केटेगरी कोटि में 10वां रैंक में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आॅर्थो की सीट रिर्जव कर ली. बीसीइसीइ द्वारा पीजी मैट की काउंसेलिंग के लिए नियम तो बने लेकिन उस नियम से अभ्यर्थी परेशान हैं. मेरिट होते हुए भी अभ्यर्थी को उनकी पसंद की सीटें नहीं मिल पा रही हैं.
बीसीइसीइ के अनुसार सामान्य कोटि में अगर कोई अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल होते हैं तो उन्हें फिर केटेगरी कोटि में शामिल नहीं होना है. लेकिन अभ्यर्थी इस बात काे मानने को तैयार नहीं हैं. आरक्षित कोटि वाले अभ्यर्थी सामान्य में सीटें लेने के बाद केटेगरी कोटि की सीटें भी लेना चाह रहे हैं. इसका असर उन अभ्यर्थियों पर अधिक हो रहा है जिनका मेरिट कम है. ऐसे में अपनी पसंद के सीटें नहीं मिलने से अभ्यर्थी सीटें छोड़ रहे हैं. बीसीइसीइ की मानें तो 200 ने काउंसेलिंग में शामिल होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है.
आरक्षित कोटि वाले सामान्य में हो रहे शामिल
बीसीइसीइ की नयी संकल्प नीति के अनुसार आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी अगर सामान्य कोटि मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लेते हैं तो केटेगरी वाले मेरिट लिस्ट में उनके नीचे मेरिट रैंक वाले अभ्यर्थी को मौका मिलेगा. ऐसा ही नियम सामान्य कोटि वाले अभ्यर्थी के लिए भी लागू है. अगर केटेगरी वाले अभ्यर्थी सामान्य कोटि की मेरिट लिस्ट में नहीं, बल्कि केटेगरी वाली सीट से नामांकन लेते हैं तो सामान्य कोटि के तहत उस अभ्यर्थी को मौका मिलेगा, जो उसके नीचे के पायदान पर है. लेकिन, पीजी मैट की काउंसेलिंग में ऐसा नहीं हाे रहा है. अभ्यर्थी डाॅ रमन ने बताया कि सामान्य कोटि में भी आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी नामांकन ले रहे हैं और आरक्षित कोटि की सीट को ओपेन नहीं होने दे रहे हैं.
कई सीटें खाली हैं
हर दिन हर केटेगरी की काउंसेलिंग रखी गयीहै. लेकिन, काफी संख्या में अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो काउंसेलिंग में पसंद की सीट नहीं मिलने पर उसे छोड़ दे रहे हैं. इससे कई सीटें खाली रह जा रही हैं.
अनिल सिन्हा, ओएसडी
बीसीइसीइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement