13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम बड़ी समस्या, सफाई व्यवस्था और बिगड़ी

पांचवें प्रभात चौपाल का आयोजन रविवार को वार्ड 45 के बहादुरपुर पुल के समीप उर्वशी अपार्टमेंट की बगल में किया गया. इसमें आये लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर अपनी राय रखी. वहीं, निकाय चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर बड़ी बेबाकी से अपनी बातों को रखा. […]

पांचवें प्रभात चौपाल का आयोजन रविवार को वार्ड 45 के बहादुरपुर पुल के समीप उर्वशी अपार्टमेंट की बगल में किया गया. इसमें आये लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर अपनी राय रखी. वहीं, निकाय चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर बड़ी बेबाकी से अपनी बातों को रखा. चौपाल में लोगों के सवालों का जवाब देने को स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
चौपाल में लोगों ने जलजमाव, जाम, पेयजल की समस्या से लेकर डोर-टू-डोर कचरा उठाव में एजेंसी की खराब व्यवस्था पर अपनी राय को साझा किया. चौपाल में कुछ लोगों ने पार्षद पर काम नहीं करने या सुस्ती बरतने के आरोप भी लगाये, जबकि कुछ ने पार्षद के काम को अब तक का सबसे बेहतर बताया. गौरतलब है कि प्रभात खबर नगर निगम चुनाव को लेकर वार्डों में जाकर स्थानीय लोगों के बीच प्रभात चौपाल का आयोजन कर रहा है.
सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की है. चौपाल में सबसे अधिक लोगों ने जलजमाव समस्या की बात कहीं. लोगों का दर्द था कि इस वार्ड के कई एेसे इलाके रहे हैं, जहां गरमी के समय में भी पानी लगा रहता था. बारिश के बाद छह माह तक कई जगहों पर घुटने तक पानी लगता था. हालांकि, अब स्थिति सुधरी है, फिर भी जलजमाव की समस्या है.
काली मंदिर रोड, डेंटल कॉलेज के पास, मूलचंद पथ होते हुए सप्तऋषि अपार्टमेंट से लेकर उर्वशी अपार्टमेंट के क्षेत्र में जलजमाव की समस्या है. मूलचंद पथ से राजेश्वर अस्पताल होते हुए पार्वती पथ, मुन्ना चक से सेंट्रल स्कूल बाइपास तक बारिश का पानी जाता है. यह पाइपलाइन बहुत पुराना है और एक फुट व्यास वाला था, इससे भीषण जलजमाव होता था, हालांकि इसे तीन फुट चौड़ा किया गया है, फिर भी जलजमाव.
इस वार्ड की एक सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम की है. वार्ड चौपाल में आधे से अधिक लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बातें रखीं. लोगों को कहना था कि मूलचंद पथ हो या कोई लिंक रोड से कंकड़बाग अोल्ड बाइपास पर पहुंचना बड़ी समस्या है. सुबह दस से लेकर शाम के सात बजे तक मुख्य सड़क पर भीषण जाम लगता है. राजेश्वर अस्पताल से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल और उससे आगे तक हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना था कि सड़क पर वाहनों का लोड काफी अधिक है. सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं रहती है. जहां पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं, तो उनको ट्रैफिक व्यवस्था से कोई मतलब नहीं रहता. लोगों की मानें, तो राजेंद्र नगर टर्मिनल से करबिगहिया तक जाने में एक घंटा से अधिक का समय लग जाता है.
जहां तक इस क्षेत्र में सफाई की बात है, तो वार्ड की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. इस वार्ड से प्रतिदिन मात्र एक ट्रैक्टर कचरे का उठाव किया जाता है. मुख्य सड़क पर भी कचरा पसरा रहता है. इस वार्ड में निश्का एजेंसी की ओर से डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है. चौपाल में लोगों का कहना था कि एजेंसी ठीक तरह से कचरा का उठाव नहीं कर रही है. इस वार्ड में कुल 3700 लोगों के घर हैं. एजेंसी ने इसमें कचरा उठाव के लिए मात्र 15 मजदूरों को रखा हैं. इसके अलावा एजेंसी के लोग कचरा कलेक्ट करने के बाद इधर-उधर वार्ड की सड़कों पर ही कचरा फेंक देते हैं. इससे निगम को फिर से कचरा उठाव करना पड़ रहा है. इसके अलावे वार्ड स्तर से तीस मजदूरों को लगाया गया.
लोगों को कहना था कि वार्ड के कई क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से पाइपलाइन का विस्तार नहीं किया गया है, जहां पाइपलाइन है, वहां पाइप 30 वर्षों से अधिक पुराने होने के कारण जर्जर हो गये हैं.
वार्ड नंबर 45 में गीता प्रसाद रोड, कांटी फैक्टरी मेन रोड, शिव मंदिर केपास, डेंटल कॉलेज, मूलचंद पथ से लेकर स्वराज पथ व हनुमान नगर गांव में निगम का पानी नहीं पहुंचता है. जब पूरे शहर के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना के तहत हर वार्ड में वाटर टावर योजना की शुरुआत की गयी थी, उस समय भी इस वार्ड में कोई योजना नहीं बनी थी. इस वार्ड में एक भी निगम की ओर से बोरिंग नहीं लगायी गयी है, लेकिन वार्ड पार्षद की ओर से पांच समरसेबल लगाने का काम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें