सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का तूफानी प्रचार शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने 80 लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए 401 रथ रवाना किये हैं. ये वाहन प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार कर पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीतना चाहती है.
प्रचार रथ पर नरेंद्र मोदी की तसवीरें हैं. हर वाहन पर 56 इंच की टीवी है, जिस पर नरेंद्र मोदी के भाषण का पांच मिनट का वीडियो दिखाया जा रहा है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के भाषण भी सुनाये जा रहे हैं.
पहले चरण के चुनाव में 19,000 से अधिक गांवों में यह प्रचार वाहन घूमेगा और लोगों को मोदी पर बनी लघु फिल्म दिखायेगा. यूपी के भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि चुनाव आयोग से इससे जुड़ी सारी अनुमति ले ली गयी है. प्रचार पर आनेवाला खर्च पार्टी वहन करेगी.