बेल्जियन नस्ल के इस कबूतर का नाम ‘बोल्ट’ है. हाल ही में हुई एक नीलामी में एक चीनी कारोबारी ने इस कबूतर को दो करोड़ रुपए की चौंका देने वाली कीमत पर खरीदा. यह कबूतर दौड़ने में भी माहिर है.
उम्मीद की जा रही है कि बोल्ट के नए मालिक इसका इस्तेमाल अन्य कबूतरों के प्रजनन में करेंगे.
इस नीलामी में सबसे मंहगे बिकने वाले 10 कबूतरों में से नौ कबूतरों के खरीददार या तो चीन से थे या ताईवान से.बेल्जियम के लियो हरमन्स कबूतर पालने के अपने शौक की वजह से बहुत शोहरत पा चुके हैं. बोल्ट की परवरिश लियो हरमन्स ने ही की है. इसी नीलामी में उन्होंने अपना पूरा कलेक्शन बेच दिया.