नयी दिल्ली : देश में पेट्रोल व डीजल के दाम शनिवार मध्यरात्रि से कम हो गए हैं. पेट्रोल 3.77 रुपये प्रति लीटर व डीजल 2.91 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया गया है.
सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इस कटौती की घोषणा की है. इस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.14 रपये प्रति लीटर व डीजल का दाम 59.02 रुपये प्रति लीटर है.
इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है. इसमें राज्य लेवी शामिल नहीं है. यानी स्थानीय लेवी को शामिल करने पर कटौती अधिक होगी. इसी तरह डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है. इस कटौती में राज्य लेवी शामिल नहीं है. इससे पहले इनके दाम में 16 जनवरी को संशोधन किया गया था.