लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के महासमर के आखिरी दौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बनारस में होने वाली प्रेसवार्ता रद्द कर दी गयी है. दोनों नेताओं का यह कार्यक्रम रद्द होने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने शाम 4.15 से 5.15 के बीच तक हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं दी. यही कारण है कि प्रेसवार्ता रद्द की गयी है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देकर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गयी है. कांग्रेस ने भाजपा पर सस्ती राजनीति का आरोप लगाया है.
आखिरी चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को राहुल गांधी-अखिलेश की साझा प्रेसवार्ता वाराणसी में होने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया. माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दो दिनों में बनारस की अपनी सभाओं में विपक्ष पर जो हमला बोला है, दोनों नेता उसका जवाब बनारस से ही देने के लिए यह कार्यक्रम किया था, लेकिन प्रेसवार्ता रद्द कर दी गयी.
इसका कारण बताया गया कि दोनों नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपने-अपने अभियान में व्यस्त हैं. ऐसे में बनारस पहुंचकर प्रेसवार्ता कर पाना उनके लिए संभव नहीं है. हालांकि, अखिलेश यादव सोमवार को पूर्वांचल में सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अखिलेश की पहली जनसभा मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के मैदान में 11 बजे होगी. इसके अलावा, मछलीशहर के अरुआवां, मल्हनी के मीरगंज में, बदलापुर विधानसभा के कड़ेरेपुर में, शाहगंज के जमुनिया में, जफराबाद के हौज में तथा केराकत के तरियारी में अखिलेश जनसभाओं को संबोधित करेंगे.