रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमारी पंचायत के जेके नगर लाइन पार की नवविवाहिता व एक अन्य महिला के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार संध्या लगभग साढ़े सात बजे एक स्थानीय महिला के साथ नवविवाहिता शौच के लिए गयी थी, उसी दौरान चलबलपुर रोड में तीन युवकों ने दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट भी की गयी, लेकिन महिलाओं द्वारा काफी शोर मचाने के कारण अपराधियों को भागना पड़ा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये, लेकिन तब तक तीनों फरार हो चुके थे. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. दोनों महिलाओं निमचा फांड़ी पुलिस को घटना व अपराधियों की जानकारी दी. निमचा फांड़ी प्रभारी ने बताया कि दोनों महिलाओं को उसी समय चिकित्सा के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. घटना को लेकर इलाके में रोष का माहौल है.
निमचा आंचलिक टीएमसी अध्यक्ष गिरिराज वर्मन ने बताया कि जेके नगर अंचल में पहली बार इस तरह की घटना घटी है. पुलिस से शिकायत की गयी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की जा रही है.